Hello Doston कैसे हो आप सब ? Doston आज हम बात करने जा रहे है Sushant Singh Rajput Biography के बारे में जो की अब वो इस दुनिया में नहीं है| Sushant Singh Rajput एक बुद्धिमान और संघर्ष सील व्यक्ति थे| तो चलो दोस्तों आगे बढ़ते हैं सुशांत सिंह के जीवन पर बात करेंगे उनकी एजुकेशन उनका जन्म, उन्होंने कैसे-कैसे मेहनत की और ऐसे ही बायोपिक के लिए आप हम जुड़े रहिए हमारे साइड से यहां पर मिलेगी आपको गांव की खबरें और फिल्मी दुनिया के सितारों की बायोपिक पर बात करते हैं|
Sushant Singh Rajput का जन्म 21 जनवरी सन् 1986 में बिहार के पटना जिले में हुआ| वे एक गरीब परिवार से थे इनके पिता का नाम किरशन कुमार सिंह था इनकी माता का नाम उषा सिंह था इनके पिता बिहार में पटना जिले के हैंडलूम कारपोरेशन के टेक्निकल में रिटायर्ड ओफ्सर थे सुशांत सिंह राजपूत की बहनो में से एक बहन जिनका नाम मीतू सिंह था जो राज्य स्तरीये की क्रिकेटर थी सुशांत सिंह राजपूत की माँ की मौत के बाद इनका पता परिवार बिखर और टूट सा गया माँ की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत का परिवार दिल्ली में आकर रहने लगे चलिए दोस्तों वक्त ना बिताते हुए हम आगे बढ़ते हैं सुशांत सिंह की जीवन के बात करते हैं
Sushant Singh Rajput की Education क्या है :-
Sushant Singh Rajput ने अपने स्कूल की की पढाई पटना के सेंट करेन्स स्कूल हाई किया था और फिर उन्हने दिल्ली आकर कुलाची हंसराज ऑफ़ मॉडल स्कूल में किया और सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली प्रोधोगिकी विश्विद्यालय 2003 की प्रवेश परीक्षा में सुशांत सिंह राजपूत को सातवां स्थान मिला उन्होंने अभियांत्रिक में स्नातक की डिग्री हासिल की सुशांत सिंह राजपूत ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया सुशांत सिंह राजपूत ने भौतिकी में राष्ट्रीय ओलम्पियाड भी जीत चुके हैं Sushant Singh Rajput भारतीय खनी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में से कुल 11 इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षाएं पास की सुशांत सिंह राज पूत को थियेटर और नृत्य कला में जुड़ने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के पास पढ़ाई करने के लिए कम समय मिलता था
Acting और Dance की वजह से Sushant Singh Rajput की पढ़ाई में रूकावट होने लगी सुशांत सिंह ने अपने विश्व विद्यालय की पढ़ाई छोड़ दी 1 दिन में अपना कैरियर बनाने के लिए सुशांत अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी फिर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ डांसिंग और 13 में दिलचस्पी दिखाने लगे और फिर सुशांत सिंह ने मेरी जान की नाटक क्लास में शामिल हो गए और फिर Sushant Singh Rajput ने अपना मन बना लिया कि अब मुझे एक्टर बनना है प्रशांत सिंह को बहुत मेहनत करनी पड़ी मेहनत करने के बाद श्यामक डावर के डांस से जाकर जुड़ गए फिर 2005 में उन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड के स्टेज पर डांस करने का मौका मिला|
Sushant Singh Rajput की Carrier की शुरुआत :-
Sushant Singh Rajput को अपने कैरियर की शुरुआत करने के लिए बहुत मेहनत और जद्दोजहद करना पड़ा लेकिन वह टूटे नहीं थके नहीं तब जाकर उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म काय पो छे से किया फिर उनकी दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया| डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई इस फिल्म की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा सराहा गया इसके बाद Sushant Singh Rajput को एक टीम के इलावा बहुत सारे कार्यक्रमों जैसे सुशांत फुल एजुकेशन में किसे रूप से जोड़ा गया इसके अलावा हुए और कुछ कंपनियों के संस्थापक थे Sushant Singh Rajput को बहुत सारे अवॉर्ड भी मिले थे सुशांत सिंह बहुत ही मेहनती कलाकार थे |
Sushant Singh Rajput के Film का नाम :-
Sushant Singh Rajput के फिल्मों के नाम काय पो छे , शुद्ध देसी रोमांस , पीके डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी , एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी , राब्ता , वेलकम टू न्ययॉर्क , केदारनाथ , सोन चिड़िया , छिछोरे, ड्राइवर , दिल बेचारा जैसी फिल्मों में मेन रोल किया और फिर 14 जून 2020 में उनके पंखे से लटकती हुई लाश मिली और यह एक महान कलाकार पंचतत्व में विलीन हो गया |
Also Read
दोस्तों आज के इस Post को यहीं खत्म करते हैं दोस्तों मिलते हैं एक और किसी की Biography लेकर जैसे कि हमने आज के कमाल के Blog के अंदर बताया Sushant Singh Rajput Biography In Hindi में| Doston यदि आपको हमारा यह Blog पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि हम आप सभी के लिए और ऐसे Blog लाते रहे