Hello Doston कैसे हो आप सब उम्मीद है की आप सब बहुत ही अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस कमाल के Blog में हम आप सभी को बताने वाले है की Tesla Ka Malik Kaun Hai , दोस्तों जैसा की आप सबको पता है टेक्नोलॉजी कितने आगे जा चुकी है जैसे-जैसे नई नई तकनीक सामने आ रही है वैसे ही लोगों के सामने नई नई चीज़ें सामने आ रही हैं जिसके माध्यम से लोग टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग कर रहे हैं। Tesla की शुरुआत कैसे हुई , यदि आप जानना चाहते है सारी जानकारी तो आज के इस कमाल के Blog को आखिर तक जरूर पढ़े ताकि हम आप सभी को पूरी जानकारी दे सके|
Tesla की शुरुआत कैसे हुई ( पूरी जानकारी )
टेस्ला एक अमेरिकन इलेक्ट्रिक वाहन है और आज कल टेस्ला पूरे दुनिया में छा रही है यह आज कल के बहुत ही अच्छा अविष्कार है जिसका हमें आने वाले वक़्त में बहुत ही लफदायक होगी। दोस्तों आपको बता दूँ कि निकोला टेस्ला नामक वयक्ति ने High Voltage Transform का आविष्कार किया था जिसे मीटर , बेहतर प्रकाश और टेस्ला कुंडली के रूप में जाना जाता था। टेस्ला कंपनी पहले टेस्ला मोटर्स के नाम से जानी जाती थी यह एक अमरिकी कंपनी है जो ऑटोमोबाइल बनाती है वैसे टेस्ला कम्पनी ज्यादा तर इलेक्ट्रिक कार और Self Driving Car बनाने के लिए जानी जाती है। यही वजह है की टेस्ला कंपनी बहुत कम समय में सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है।
Tesla Ka Malik Kaun Hai :-
दोस्तों , टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क ( Elon Musk ) और साथ ही इस कंपनी CEO और प्रोडक्ट डिज़ाइनर भी हैं। Chairman के रूप में Elon Musk 2004 मे , टेस्ला कंपनी में शामिल हुए थे। उसके बाद 2008 में Elon Musk इस कंपनी के CEO बने और अभी तक Elon Musk ही इस कंपनी के CEO हैं। इस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर ( 20.8 %) Elon Musk के पास हैं इसलिए वह कंपनी के मालिक हैं। वैसे आपको बता दें कि इस कंपनी की शुरुआत Elon Musk ने नहीं की थी।
Tesla किस देश की Company है :-
दोस्तों आपको बता दें कि टेस्ला की स्थापना 1 जुलाई 2003 कैलिफोर्निया ,संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी। टेस्ला अमेरिका इलेक्ट्रिक कार और ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनी है , इसके फाउंडर मार्क टारपेनिंग ,जेबी स्ट्राबेल , इयान राइट , मार्टिन एबरहार्ड और एलन मस्क है | यह सब अमेरिका के स्थाई निवासी है |
Tesla Ka Full Form क्या होता है :-
दोस्तों हम आपको बताने वाले टेस्ला के फुल फॉर्म के बारे में। दोस्तों टेस्ला का फुल फॉर्म होता है – टाइमड एफिशिएंट स्ट्रीम लॉस टोलरेंट-ऑथेंटिकेशन ( Timed Efficient Stream Loss Tolerant Authentication )
Tesla Kya Hai ( टेस्ला क्या है )
दोस्तों आप लोगों ने टेस्ला का नाम बहुत सुना होगा और आप लोग उसके बारे में जानने की बहुत कोशिश किए होंगे इसलिए हम आपको बताने वाले हैं टेस्ला क्या है। दोस्तों यह एक अमेरिकी कंपनी है जो पहले टेस्ला मोटर्स के नाम से जानी जाती थी | यह इलेक्ट्रिक कार सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के लिए जानी जाती है इसी वजह से यह बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली अमेरिका के एक मशहूर इंजीनियर जिनका नाम निकोला टेस्ला है उन्हीं के नाम पर इस कंपनी का नाम रखा गया है निकोला टेस्ला अमेरिका के एक बहुत बड़े मशहूर इंजीनियर थे
Tesla Ke CEO Kaun Hai ?
दोस्तों हम आपको बताने वाले टेस्ला के CEO के बारे में | दोस्तों टेस्ला के CEO हैं एलोन मस्क हैं। दोस्तों एलोन मस्क CEO के साथ-साथ कंपनी के मालिक भी हैं और उसके प्रोडक्ट डिजाइनर भी और दुनिया के सबसे अमीर आदमी है |
Elon Musk Ke Bare Mein ( एलोन मस्क के बारे में ) :-
दोस्तों हम आपको बताने वाले हैं एलोन मस्क के बारे में। दोस्तों एलोन मस्क का जन्म 28 जुलाई 1971 को साउथ अफ्रीका के विक्टोरिया में हुआ था। इनके पिता का नाम एरोल मास्क है जो दक्षिण अफ्रीका के निवासी थे और उनकी माता का नाम माय मस्क है जो कनाडा की निवासी थी। दोस्तों एलोन मस्क का पूरा नाम एलोन रीव मस्क है। एलोन मस्क को बचपन से ही कंप्यूटर का शौक था और उनको उस में बहुत दिलचस्पी होती थी। उन्होंने तो 12 साल की ही उम्र में एक वीडियो गेम बना डाला और उस गेम को $500 में बेच दिया। एलोन मस्क 2004 में टेस्ला कंपनी को ज्वाइन किया उस वक्त कंपनी के चेयरमैन थे उसके बाद 2008 में कंपनी के सीईओ बना दिया गए तब से लेकर अभी तक वह कंपनी के सीईओ के साथ-साथ कंपनी के मालिक भी हैं। एलोन मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर आदमी है उनकी नेटवर्थ ट्रिलियन डॉलर पार कर चुकी है |
दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बनी टेस्ला मोटर्स:-
अमेरिका की टेस्ला मोटर्स कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बन गई है | पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली जिसकी वजह से उसने टोयोटा मोटर कारपोरेशन को पीछे छोड़ दिया और यह दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बन गई | टेस्ला एलोन मस्क की कंपनी है। उनकी कंपनी भविष्य के टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे है और दुनिया भर में काफी नाम कमा चुकी है टेस्ला 10 साल पहले अमेरिकी शेयर बाजार पर सूचीबद्ध हुई थी इस साल टेस्ला के शेयर का भाव कई गुना बढ़ गया है जिसकी वजह से टोयोटा कंपनी इससे बहुत पीछे हो चुकी है |
भारत में टेस्ला की ऑफिस कहाँ है ?
दोस्तों आप लोगों ने टेस्ला के बारे में तो बहुत सुना होगा और यह भी जानने की कोशिश किया होंगे कि यह कंपनी की ऑफिस हमारे देश में कहां पर मौजूद है तो दोस्तों हम आपको यहां बताने वाले हैं कि टेस्ला की ऑफिस हमारे देश में किस जगह पर मौजूद है तो दोस्तों टेस्ला की ऑफिस बेंगलुरु शहर में मौजूद है |
टेस्ला की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी है ?
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मशहूर है इस वजह से आप लोग भी जानने की कोशिश करेंगे टेस्ला ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार कौन सी बनाई थी तो दोस्तों आपको हम बताने वाले टेस्ला की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी थी दोस्तों टेस्ला की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम रोडस्टर मॉडल (Roadster Model ) है.
टेस्ला कंपनी के कुछ लोकप्रिय कार :-
Car | Price |
Tesla model Y | Rs – 70 लाख |
Tesla Model 3 | Rs – 60 लाख |
Tesla Model S | Rs – 1.50 करोड़ |
Tesla Model X | Rs – 2 करोड़ |
Also , Read
Hero company Ka Malik Kaun Hai
दोस्तों हमने आपको इस Blog में टेस्ला के बारे में बताया और उसके बारे में बहुत सारी जानकारी दें जैसे कि टेस्ला कंपनी का मालिक कौन है टेस्ला किस देश की कंपनी है टेस्ला के सीईओ कौन है टेस्ला की कौन-कौन सी लोकप्रिय कार है और भी बहुत सारी जानकारी दी। दोस्तों उम्मीद होगी कि आप सबको हमारे ब्लॉक बहुत पसंद आया होगा और अगर इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और अगर यह ब्लॉक पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।